नाइजेरिया में 178 क़ैदी बोको हराम के चंगुल से आज़ाद
नाइजेरिया की सेना ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट बोको हराम के क़ब्ज़े से 178 लोगों को आज़ाद करा लिया है।

विलायत पोर्टलः नाइजेरिया की सेना ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट बोको हराम के क़ब्ज़े से 178 लोगों को आज़ाद करा लिया है।
आज़ाद कराए गए लोगों में 100 से ज़्यादा बच्चे हैं जिन्हें बोको हराम ने नाइजेरिया के अशांत पूर्वोत्तरी राज्य बोर्नो में बंधक बना रखा था।
नाइजेरिया की सेना के प्रवक्ता कर्नल तुकूर गुसाउ ने रविवार रात बयान में कहा, “आक्रमक कार्यवाही के दौरान, इस आतंकवादी गुट के क़ब्ज़े से 178 लोगों को बचाया गया। इसमें 101 बच्चे, 67 औरतें और 10 पुरुष शामिल हैं”
उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही बोर्नो के केन्द्र मइदुगुरी से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में बसे औलारी गांव में की गई।
नाइजेरिया की सेना के प्रवक्ता ने कहा, “इसके अलावा, बोको हराम के एक सरग़ना को ज़िन्दा पकड़ा गया जिससे पूछताछ जारी है।” उन्होंने कहा कि कार्यवाही के दौरान बोको हराम के कई कैंपों का सफ़ाया कर दिया गया।
ज्ञात रहे नाइजेरिया में 2009 से बोको हराम का आतंक जारी है। इस दौरान 15000 लोग मारे गए और 15 लाख लोग इस आतंकवादी गुट के आतंक के वजह से अपना घर बार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं।
................
तेहरान रेडियो