अवैध राष्ट्र है सीरिया संकट का मुख्य कारण : लारीजानी
अगर अब भी किसी को कोई संदेह है कि सीरिया में चल रही जंग से सुन्नी समुदाय का कोई भला नहीं होने वाला तो वह ज़ायोनी प्रधानमंत्री के बयान को पढ़ कर सच्चाई को जान ले ।

विलायत पोर्टल : ईरानी पार्लियामेंट स्पीकर अली लारीजानी ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री को सीरिया युद्ध का मुख्य कारक बताते हुए कहा है कि ज़ायोनी प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि सीरिया में आतंकी गतिविधियां वास्तव में प्रतिरोध आंदोलन के विरुद्ध युद्ध है ।
लारीजानी का यह बयान ज़ायोनी नेता की पुतिन से भेंट के बाद दिए बयान के बाद सामने आया है जिसमे ज़ायोनी नेता ने कहा था कि अवैध राष्ट्र किसी भी कीमत पर सीरिया में ईरान की सैन्य मौजूदगी को सहन नहीं करेगा । ज्ञात रहे कि ईरान आतंकवाद से पीड़ित सीरिया को सैन्य परामर्श देता है तथा ईरान ने अभी तक किसी भी सैन्य कार्यवाही में भाग नहीं लिया है । अली लारीजानी ने कहा कि अगर अब भी किसी को कोई संदेह है कि सीरिया में चल रही जंग से सुन्नी समुदाय का कोई भला नहीं होने वाला तो वह ज़ायोनी प्रधानमंत्री के बयान को पढ़ कर सच्चाई को जान ले । सीरिया संकट का उद्देश्य ही यह था कि प्रतिरोधी आंदोलन को कमज़ोर किया जा सके ताकि अवैध राष्ट्र क्षेत्र को अपने कंट्रोल में ले सके । अवैध राष्ट्र सीरिया में आतंकियों को सैन्य एवं चिकित्सीय सहायता पहुंचने में लिप्त है तथा सीरिया से बश्शार असद सरकार की समाप्ति चाहता है ।
..............
प्रेस टीवी